फोटो के पीछे का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें?

अगर आपको फोटो के पीछे का बैकग्राउंड बदलना है तो आज इस पोस्ट में मैं बताऊंगा की फोटो के पीछे का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें? जिससे अगर आपको कभी इमेज बैकग्राउंड चेंज करना हो तो इस पोस्ट में बताए गए तरीके को try करके देख सकते हैं।

आज के समय पर हर मोबाईल यूजर अपने फोन के कैमरा से ही फोटो खींचता है, सेल्फी लेता है और सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है, इमेज पोस्ट करने से पहले उसकी एडिटिंग करनी पड़ती है कई बार हमें इमेज के पीछे का दृश्य बदलना होता है उस स्थिति में हमें सॉफ्टवेयर या फिर अन्य ऐप्स को इंस्टॉल करके उसमें एडिटिंग करना पड़ता है, इन सब में ज्यादा टाइम लग जाता है, लेकिन अब आप कुछ seconds के अंदर फोटो के पीछे का बैकग्राउंड पूरी तरह चेंज कर सकते हैं, क्योंकि आज इस पोस्ट में ऑनलाइन वेबसाइट की सहायता से फोटो का बैकग्राउंड चेंज करने के बारे में बताया गया है, इसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं लगेगा, केवल आपको साइट में इमेज अपलोड करनी है, वेबसाइट automatically background change कर देगा उसके बाद उसे फोन में डाउनलोड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं, आइए इसे विस्तार से पढ़ते हैं।

फोटो के पीछे का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें?

फोटो के पीछे का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें?
Photo background change kaise kare

आपको अपने स्मार्टफोन पर इंटरनेट कनेक्शन ऑन कर लेना है और फिर ब्राउजर ओपन करना है। ब्राउजर में आपको remove.bg सर्च करके पहले वाले वेबसाइट लिंक पर जाना है या सीधे 👉 यहां पर क्लिक करें

वेबसाइट में विजिट करने के बाद वहां पर नीले रंग में Upload Image का बटन दिखेगा उस पर टैप करें। उसके बाद आपके फोन में से उस इमेज को चुनें जिसका पीछे का बैकग्राउंड चेंज करना है।

इमेज सिलेक्ट करते ही वह वेबसाइट में अपलोड होना शुरू होगा, अगर इमेज का आकार (image file size) बड़ा है तो आपको कुछ देर wait करना होगा।

फोटो के पीछे का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें

जब आपका फोटो successfully upload हो जायेगा तब photo का background remove हो जायेगा, मतलब फोटो के पीछे का दृश्य इरेज (remove) हो जायेगा, अब आप उसके जगह पर custom background मतलब कोई और बैकग्राउंड लगा सकते हैं।

अगर आप बैकग्राउंड में रंग, या अन्य बैकग्राउंड ऐड करना चाहते हैं तो इमेज के ठीक ऊपर Edit पर क्लिक करें, उसके बाद कई कलर्स और बैकग्राउंड नजर आएंगे आपको जिसे बैकग्राउंड में ऐड करना है, उस कलर पर टैप कर दें वह इमेज के पीछे ऐड हो जायेगा।

बैकग्राउंड चेंज कर लेने के बाद उसे फोन में सेव करने के लिए डाउनलोड का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

इस तरीके से आप बहुत कम समय में किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते हैं। इसी तरह के बहुत से इमेज बैकग्राउंड रिमूवर वेबसाइट हैं जिनकी help से इमेज बैकग्राउंड चुटकियों में बदला जा सकता है, इसी तरह की उपयोगी वेबसाइटों के बारे में नीचे बताए गए हैं 👇

1. Slazzer.com

एक इमेज बैकग्राउंड रिमूवर वेबसाइट है जहां पर आपको Image को अपलोड करना होगा और यह साइट आपके फोटो के पीछे का बैकग्राउंड हटा देगा, उसके बाद उसके स्थान पर अपने पसंद का बैकग्राउंड लगा पाएंगे, अगर आप फोटो एडिटर हैं और फटाफट एडिटिंग का काम करना है तो 👉 slazzer.com पर जा सकते हैं।

2. Removal.ai

इसमें AI के जरिए फोटो का बैकग्राउंड चेंज हो जाता है, आपको बस Removal.ai वेबसाइट पर विजिट करना है और इमेज अपलोड करना है बाकी काम यह साइट खुद कर देगा, इमेज बैकग्राउंड रिमूव हो जायेगा उसके बाद फोटो अपने गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं।

3. Erase.bg

अगर आप मुफ्त में अपने फोटो के पीछे का बैकग्राउंड बदलना चाहते हैं तो उसके लिए यह फ्री फोटो बैकग्राउंड रिमूवर वेबसाइट है जहां पर आपको background change करने के लिए अपनी एक फोटो अपलोड करना है, बैकग्राउंड रिमूव होने के बाद फोटो को बेस्ट क्वालिटी में या उसकी ओरिजिनल साइज में डाउनलोड कर सकते हैं। एक बार जब आप बैकग्राउंड रिमूव कर लेंगे उसके बाद उसे फोन में सेव कर लें और किसी इमेज एडिटिंग ऐप या एडिटिंग सॉफ्टवेयर द्वारा फोटो के पीछे मनपसंद बैकग्राउंड आसानी से लगा सकते हैं। बैकग्राउंड चेंज करने के लिए 👉 Erase.bg पर जाएं।

4. Photoscissors.com – Remove image background automatically

इमेज बैकग्राउंड ऑटोमेटिकली रिमूव करने के लिए Photoscissors.com एक बढ़िया साइट है, इंटरफेस समझने में आसान है, यहां भी आपको Upload का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करके इमेज अपलोड करें और बैकग्राउंड अपने आप हटाएं। यह साइट JPG, PNG और WebP इमेज फॉर्मेट को सपोर्ट करता है, इसमें आप Maximum 10MB के इमेज को अपलोड कर सकते हैं, फ्री में इमेज बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए इसे try कर सकते हैं।

5. Clippingmagic.com

यह भी best image background remover साइट है जिसमें AI द्वारा बैकग्राउंड रिमूव होता है, आपको केवल फोटो अपलोड करना होगा, कैमरा या मोबाइल के कैमरे से ली गई तस्वीरें अपलोड करके तुरंत बैकग्राउंड हटाएं, और फोन में डाउनलोड कर लें। इस साइट से इमेज बैकग्राउंड रिमूव करने के लिए 👉 यहां क्लिक करें\

फोटो के पीछे का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें

How to change photo background online

यह भी पढ़ें👇

इस लेख में आपने क्या सीखा

इस लेख में आपने फोटो के पीछे का बैकग्राउंड कैसे चेंज करें? Photo ka background कैसे change करें सीखा। अगर आपको यह लेख हेल्पफुल लगा तो इसे अपने मित्रों के साथ सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करें, इसी तरह की उपयोगी जानकारी पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग पर पुनः पधारें, धन्यवाद!

Leave a Comment