Panipuri Business Ideas – दोस्तों पानीपुरी हर किसी का favourite होता है खट्टा, मीठा, तीखा कई फ्लेवर में लोग इसे खाना पसंद करते हैं, भारत में Pani Puri एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसे अलग अलग जगहों पर अलग अलग नाम से जाना जाता है, मतलब खाने का चीज एक पर नाम कई। दोस्तों हम इस ब्लॉग पर आपके लिए पैसे कमाने के तरीके लाते रहते हैं और आज के इस लेख में Panipuri Ka Business Kaise Kare – पानीपुरी का बिजनेस कैसे करें के बारे में जानकारी देंगे।
हमारे देश में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास कोई काम, नौकरी या जॉब नहीं है, अपनी आजीविका के लिए काम की तलाश में रहते हैं या फिर कोई ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं जिससे वह अच्छा पैसा कमा सके, तो दोस्तों कई लोग ठेले पर स्वादिष्ट खाने का सामान बेचते हैं, और उनके ठेलों पर बहुत ज्यादा भीड़ जमा हो जाती है स्वादिष्ट पकवान खाने के लिए, इसी तरह भारत में पानी पूरी के ठेले के आगे बहुत सारे लोगों की भीड़ लगी होती है इससे ठेले वाले उतना पैसा आराम से कमा लेते हैं जितने में उनके परिवार का पट भर जाए।
कोई काम छोटा नहीं होता अभी के समय पर ठेले वाले भी बहुत ज्यादा पैसे कमा लेते हैं, रोज ₹1000 रुपए से अधिक की कमाई कर लेते हैं, मान लेते हैं पानीपुरी का बिजनेस करके कोई रोज ₹1000 की कमाई करता है मतलब एक दिन के ₹1000 तो वह 30 दिन में ₹30000 आराम से कमा लेगा। अगर ऐसी जगह पर पानीपुरी बेची जाएं जहां ज्यादा लोग घूमने आते हैं जैसे पार्क के बाहर, स्कूल, कॉलेज के पास इत्यादि तो वह अच्छी कमाई कर लेगा।
लोग इंटरनेट पर बिजनेस से जुड़ी जानकारियां खोजते रहते हैं उन्हीं में से एक सवाल पानीपुरी का बिजनेस कैसे करें (panipuri business ideas) का जवाब लोग सर्च करते हैं तो उसका जवाब आपको इस लेख के द्वारा हिंदी भाषा में मिलेगा।
Table of Contents
Panipuri Ka Business Kaise Kare – पानीपुरी का बिजनेस कैसे करें

Panipuri हमारे भारत देश में बहुत ज्यादा प्रचलित आहार है इसे हर कोई बड़े चाव से खाता है, मेलों में, बाजारों में, पब्लिक प्लेस, बस स्टैंड में और शहरों के मेन चौक पर ठेले वाले दिख जाते हैं, पानीपुरी देखकर किसी के मुंह में पानी न आए ऐसा नहीं हो सकता।
पानी पुरी को अलग अलग राज्यों और शहरों में अलग अलग नामों से जाना जाता है – इसे पानीपुरी, फुचका, गोल गप्पे, गुपचुप, टिक्की, फुलकी आदि नामों से जाना जाता है, यह बहुत फेमस फूड है इसलिए पानीपुरी का बिजनेस भारत में खूब चलता है।
Panipuri business शुरू करने के लिए आपको इन चीजों की आवश्कता होगी –
- पानी पूरी का स्टॉल / ठेला
- पानीपुरी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
- और इन सभी चीजों की व्यवस्था करने के लिए थोड़ी पूंजी यानी पैसे।
पानी पूरी का बिजनेस कैसे शुरू करें?
अपनी बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको थोड़ी पूंजी की जरूरत पड़ेगी क्योंकि कुछ जरूरी सामान खरीदना होगा जैसे golgappa बनाने की सारी सामग्री।
गोलगप्पे बेचने के लिए आपको एक स्टॉल की जरूरत भी पड़ेगी आप इसे बनवा सकते हैं या पानीपुरी वाले से कांटेक्ट कर सकते हैं वहां से आपको पता चल जाएगा कि कहां से पानी पुरी बेचने के लिए स्टॉल बनवा सकते हैं आप चाहे तो सेकंड हैंड स्टॉल ले सकते हैं और बाद में अपग्रेड कर सकते हैं।
अगर आप पानी पुरी का बिजनेस कम बजट में शुरू करना चाहते हैं तो आप खुद से पानी पूरी बनाएं मतलब अपने हाथों से पानी पुरी बना सकते हैं, अभी के समय पर पानी पुरी बनाने के लिए पानीपुरी मशीन आ गए हैं जिसमें कम समय में बहुत सारे पानी पूरी तैयार हो जाती लेकिन पानीपुरी मशीन की कीमत ज्यादा होती है इसलिए अगर आपके पास बजट कम है तो अपने हाथों से ही पानी पूरी बनाकर बेचना शुरू करें और जब आप की अच्छी कमाई होने लगे तब आप पानी पूरी की मशीन खरीद कर अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं।
पानीपुरी बिजनेस शुरू करने के लिए कितने पैसे लगेंगे?
यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते हैं, शुरुआत में आपको थोड़े पैसे निवेश करने पढ़ेंगे क्योंकि गोलगप्पे बनाने के लिए आवश्यक सामग्री का खर्चा ठेले या स्टॉल बनवाने के लिए पैसे लगेंगे, यदि आपके पास बहुत ही कम बजट है तो शुरुआत में ₹10000 – ₹20000 रुपए इन्वेस्ट करके पानीपुरी बिजनेस शुरू करने की कोशिश करें बाद में जब आप की कमाई होने लगे तो अपनी बचत में से कुछ पैसे बिजनेस को बेहतर करने में इन्वेस्ट करें। जब आपका बिजनेस चलने लगेगा तो फिर आप पानीपुरी मशीन खरीद सकते हैं और अधिक से अधिक पानी पुरी बेचकर ज्यादा मुनाफा कम सकती है। Pani puri ka business शुरू करने में शुरुआत में 20000 रुपए तक लग सकता है वैसे इसके बारे में डिटेल जानकारी के लिए आप किसी गोलगप्पे वाले से संपर्क करके उनसे पूछ सकते हैं वह आपको बेहतर बता पाएंगे।
पानीपुरी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री खरीदें
पानी पुरी बनाने में जितनी भी आवश्यक सामग्री लगती है और आपको आपके आसपास के किराना दुकान पर मिल जाती है। आपको वहां से जो जो सामान खरीदना है उसकी एक लिस्ट बना लीजिए और उसके अनुसार खरीदी कर लीजिए।
पानीपुरी बनाना शुरू करें
गोलगप्पे बनाने के लिए सभी जरूरी सामान लेने के बाद बारी आती है फुचका या गोलगप्पा या पानी पुरी बनाने की, अगर आपको पानीपूरी बनाना आता है तो आप आसानी से खूब सारा पानी पुरी तैयार कर सकते हैं, लेकिन अगर आप इस बिजनेस में नए हैं और पानीपुरी कैसे बनाया जाता है नहीं पता तो इसके लिए भी सलूशन बता देता हूं अभी के समय पर आप किसी भी रेसिपी को गूगल पर सर्च कर सकते हैं या यूट्यूब पर वीडियो के साथ पानी पुरी बनाने की विधि देख सकते हैं वहां से आपको किसी भी प्रकार का डाउट नहीं होगा और आसानी से गोलगप्पे बनाना सीख जाएंगे जब आपसे अच्छी तरीके से गोलगप्पे बनने लगे उसके बाद आप गोलगप्पे बेचना शुरू कर सकते हैं।
स्टॉल लगाकर पानीपुरी बेचना शुरू करें
अब आपको pani puri बना लेने के बाद स्टॉल पर रखना है और बेचना शुरू करना है। शुरुआत के समय में गोलगप्पे बेचने में थोड़ी मेहनत लगती है क्योंकि आपके स्टॉल के बारे में किसी को पता नहीं होता है लेकिन जब आप रोज एक ही जगह पर स्टोर लगाएंगे तब आपके स्टॉल को लोग पहचानने लगेंगे और गोलगप्पे खाने आएंगे।
गोलगप्पे का बिजनेस अच्छा चले इसके लिए आपको ऐसे जगहों का चुनाव करना चाहिए जहां पर लोग आते जाते रखते हो जैसे किसी बस स्टॉप पर, स्कूल कॉलेज के बाहर बहुत सारे ठेले वाले रहते हैं तो वहां स्टाल लगा सकते हैं क्योंकि छात्र वहां अक्सर गोलगप्पे खाते हैं।
गोलगप्पे बेचने से पहले आपको एक पानी पुरी की कितने रुपए लिए जाते हैं, ₹10 के कितने तारीख पानीपुरी मिलते हैं यह सब कुछ पता कर लेना है जो कि आसानी से किसी भी पानी पुरी स्टॉल वाले से पता चल जाता है।
गोलगप्पे के व्यापार में ग्राहक कैसे बढ़ाएं – Panipuri business कैसे बढ़ाएं
पानीपुरी के बिजनेस से आप की कमाई कितनी होगी या आपकी ग्राहकी पर निर्भर करता है, यदि आपके गोलगप्पे स्टॉल पर ग्राहकी ही अच्छी रहती है तो दिन के एक हजार से ज्यादा रुपए की कमाई हो जाएगी वहीं अगर ग्राहक की कम होती है तो कमाई भी कम होगी। मतलब पानी पुरी या किसी भी बिजनेस में ग्राहक का होना बहुत महत्वपूर्ण होता है इसी में आपकी कमाई निर्भर करती है।
अपने business में ग्राहक बढ़ाने के कई तरीके होते हैं अगर आप पानी पुरी का बिजनेस करें रहे हैं तो आपको कस्टमर की पसंद के अनुसार स्वादिष्ट पानी पुरी बनाना होगा, पानीपुरी के स्टॉल में आपको चार्ट भी रखना होगा क्योंकि कुछ लोग छोले या चार्ट खाना पसंद करते हैं, चार्ट को ज्यादा टेस्टी बनाने के लिए उसमें अलग-अलग स्वादिष्ट चीजें मिक्स कर सकते हैं जब आप के स्टॉल पर गोलगप्पे और चार्ट एक साथ मिलेंगे तो स्टॉल पर आने वाले ग्राहक आप ही की जगह से दोनों चीजें खरीद सकते हैं।
पानीपुरी के बिजनेस में आपको अपने पानीपुरी के टेस्ट पर किसी भी प्रकार का कंप्रोमाइज नहीं करना है पानीपुरी को चेतना स्वादिष्ट बना सकते हैं बनाएं क्योंकि यही एक तरीका होता है पानी पुरी के बिजनेस में ग्राहक को अपने स्टॉल की ओर आकर्षित करने का।
अपने स्टॉल के आगे स्टॉल पर आपकी पानी पूरी की क्या खासियत है किस प्रकार के पानीपुरी आप बना कर देते हैं उसे जरूर लिखें इससे लोगों का ध्यान उस पर जाता है और उसे पढ़कर लोग पानी पुरी खाने के लिए खींचे चले आते हैं। आपने देखा होगा कि जितनी भी पानी पूरी वाले होते हैं वह अपने स्टॉल पर अपने स्टोर का नाम और वे पानी पुरी में ऐसा क्या स्पेशल देते हैं उसकी जानकारी लिखी गई होती है जिसे देखकर लोग उनकी दुकान पर जाते हैं और अपने ऐसे भी स्टोर देखे होंगे जहां पर लोगों की भीड़ लगी होती है सोचिए और वह कितना कमाते होंगे उनकी कमाई आराम से तीन के 1000 से ₹2000 हो जाती है मतलब महीने के 30000 से ₹60000 तक कमाया जा सकता है लेकिन इसके लिए अच्छे खासे ग्राहक का होना आवश्यक होता है।
अपनी पानीपुरी बिजनेस को बढ़ाने का ग्राहक की संख्या बढ़ाने का आसान सा तरीका यह है कि आपको अपनी पानीपुरी को स्वादिष्ट बनाना होगा अगर लोग उसे खाएंगे और उनको आपका पानी पूरी पसंद आता है तो वह अगली बार आप ही की स्टाल में अपने अन्य दोस्तों के साथ पानी पूरी खाने आएंगे और अगर आप बेस्ट पानी पुरी बनाते हैं तो लोग आपके पानी पूरी के बारे में अन्य लोगों को भी बताएंगे इससे आपकी स्टॉल का प्रचार हो जाएगा और आप फेमस हो सकते हैं बेस्ट पानी पुरी बनाने के लिए इस तरह आप एक सक्सेसफुल पानीपुरी बिजनेस करके अच्छा खासा पैसा हर महीने कमा सकते हैं।
पानीपुरी बिजनेस से कितना कमाया जा सकता है – Panipuri Business Profit in Hindi
अगर पानी पुरी बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि पानी पूरी के बिजनेस से कितना पैसा कमाया जा सकता है क्योंकि अगर इसमें अच्छी कमाई होगी तभी आपको आगे चलकर फायदा होगा।
यदि आपको लगता है कि स्टॉल लगाकर आखिर कितना कमा सकते हैं तो उसका जवाब है आप महीने का ₹30000 से ₹40000 या इससे भी अधिक कमा सकते हैं, जी हां पानी पुरी को लोग देशभर में खूब पसंद करते हैं हो सकता है आप जब बिजनेस की शुरुआत करो तो आपकी इनकम कम एक अगर आपकी बिजनेस चलने लगती है और आपकी स्टॉल पर भीड़ लगी होती है तो आप 1 दिन में हजार रुपया तो आसानी से कमा लेंगे और महीने के ₹30000 कमा लेंगे।
अगर आप पानी पुरी के बिजनेस से आओ ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो अपनी टीम बना सकते हैं और अलग-अलग जगह पर स्टॉल लगा सकते हैं इससे आपके हर पानी पुरी के स्टॉल से कमाई होगी, अगर अगर आप 5 लोगों की टीम बनाते हैं जो अलग-अलग जगह पर स्टाल लगाते हैं और हर टीम मेंबर प्रतिदिन एक हजार रुपया कमा लेता है तो उन सब को मिलाकर आपकी महीने की कमाई ₹100000 से भी अधिक होगी जिसे आप अपनी टीम मेंबर के साथ बांटकर अपने हिस्से का पैसा अलग से रख सकते हैं।
अब आपको समझ में आ गया होगा कि अगर किसी भी बिजनेस को सही से किया जाए और बिजनेस को समय के साथ और बढ़ाया जाए तो उससे हजारों साल लाखों रुपए हर महीने कमाए जा सकते हैं।
क्या पानी पुरी एक अच्छा व्यवसाय है?
हर किसी का अलग अलग बिजनेस प्लान हो सकता है तो उनकी दिलचस्पी अलग तरह के बिजनेस में होगी, हम इस लेख में पानीपुरी व्यवसाय (panipuri business in hindi) के बारे में बात कर रहे हैं। लोग जिस बिजनेस में ज्यादा कमाई होती है उसे अच्छा बिजनेस कहते हैं तो इस तरह से पानीपुरी का व्यवसाय भी अच्छा बिजनेस हैं क्योंकि इसमें आप जितना ज्यादा गोलगप्पे बेचते हैं उतना ज्यादा कमा सकते हैं, शहरों के गोलगप्पे वाले हजारों रुपए रोज कमाते हैं इस तरह देखा जाए तो उनकी कमाई प्रतिमाह 30 हजार से 60 हजार तक पहुंच जाती होगी, बहुत से पानीपुरी वाले भी उतना पैसे कमा लेते हैं जितना जॉब या नौकरी करने वाले कमाते हैं, मतलब हम कह सकते हैं की पानीपुरी के बिजनेस में अच्छा प्रॉफिट है।
गोलगप्पे या पानीपुरी बिजनेस के फायदे
- यह एक ऐसा बिजनेस है जो काफी जल्दी सक्सेसफुल हो जाता है।
- इसमें ज्यादा इन्वेस्ट नहीं करना पड़ता, कम इन्वेस्टमेंट में हजारों रुपए कमा सकते हैं।
- पानीपुरी की डिमांड हर जगह रहती है, शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में हर जगह लोग गोलगप्पे खाना पसंद करते हैं।
- पानी पुरी स्टॉल को एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है जहां पर बिक्री अच्छी होती है वहां स्टॉल लगा सकते हैं।
- Panipuri हर किसी का favourite होता है इसलिए यह खूब बिकता है इससे अच्छी इनकम होती है।
FAQs
पानीपुरी वाला कितना कमा लेता है? – how much pani puri wala earn
बहुत से लोगों का मानना है कि स्टॉल लगाकर लोग ज्यादा पैसे नहीं कमा सकती लेकिन ऐसा नहीं है अभी किस समय पर ठेले वाले या स्टॉल लगाकर बिजनेस करने वाले बहुत ज्यादा पैसे कमा लेते हैं। अगर कोई पानीपूरी वाला 1 दिन का ₹1000 कमाता है मतलब उसकी महीने की इनकम ₹30000 होती है अगर ₹2000 कमाता है तो महीना के इनकम ₹60000 मतलब आप सोच सकते हैं पानीपुरी से कितना कमाया जा सकता है।
Final words
दोस्तों इस पोस्ट में आपने Panipuri Ka Business Kaise Kare – पानीपुरी का बिजनेस कैसे करें? के बारे में जानकारी प्राप्त की यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आता है तो इसे अन्य लोगों तक भी शेयर करें, इस ब्लॉग में आपको बिज़नेस तथा पैसे कमाने के तरीके से जुड़ी लेख पढ़ने को मिलेगी, इसलिए अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके जानने हैं तो हमारे ब्लॉग पर आते रहें। धन्यवाद!