Mobile Se ATM Pin Kaise Banaye – मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये

अगर आपको अपना ATM कार्ड चालू करना है तो उसके लिए ATM का पिन Generate करना होगा, उसके लिए पिन बनाना होगा तब जाकर आप अपने एटीएम कार्ड से online transaction कर पाएंगे, दोस्तों इस पोस्ट में मैं Mobile Se ATM Pin Kaise Banaye के बारे बताऊंगा, इस लेख के माध्यम से आप मोबाइल से एटीएम पिन बना सकते हैं।

आपने जिस Bank में account open किया है उस bank की तरफ से digital तरीके से पैसे निकालने या ATM मशीन के जरिए पैसे निकालने के लिए ATM कार्ड भी दिया गया होगा, दोस्तों जब आप किसी बैंक ने नया अकाउंट ओपन करते हैं तो अगर आप ATM card का use करना चाहते हैं तो उसके लिए भी Apply कर सकते हैं, अकाउंट ओपन करने के लगभग एक महीने बाद आपके पते (home address) पर ATM Card आ जाता है, लेकिन जब आपके पास एटीएम कार्ड आता है उस समय वह Inactive रहता है जिसे आपको Active करना होता है, ATM Card Active करने के लिए आपको पहले ब्रांच में जाना पड़ता था लेकिन अब आप चाहें तो मोबाइल की हेल्प से भी एटीएम पिन बना सकते हैं, इसलिए दोस्तों इस लेख में आप ATM Pin Kaise Banaye Mobile Se जानने वाले हैं, अगर आप स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं तो इस प्रक्रिया का बहुत ही आसानी से पूरा कर सकते हैं, ATM कार्ड के लिए PIN Generate करके कार्ड एक्टिवेट कर सकते हैं, चलिए इस पोस्ट में इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं।

ATM Pin Kya Hota Hai – एटीएम पिन क्या होता है

ATM पिन एक तरह का गुप्त नंबर होता है जो 4 डिजिट का होता है, प्रत्येक खाताधारकों का एटीएम पिन नंबर अलग अलग होता है, इसी यूनिक नंबर के माध्यम से खाताधारक किसी को ऑनलाइन पैसे भेज सकता है, ऑनलाइन शॉपिंग कर सकता है लेकिन एटीएम कार्ड के जरिए पेमेंट्स करने के लिए आपको पहले एटीएम कार्ड का Personal Identification Number मतलब PIN Generate करना पड़ता है, जब पिन generate कर लेंगे उसके बाद कार्ड activate हो जाता है।

अगर आपको atm card activation process पता नहीं है तो No problem, Because एटीएम पिन कैसे बनाये? या atm pin generate कैसे करें? के बारे में आपको आसान शब्दों में जानकारी इस पोस्ट में मिल जायेगी।

Mobile Se ATM Pin Kaise Banaye

Mobile Se ATM Pin Kaise Banaye
मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये

अगर आप मोबाइल की मदद से ATM Pin Generate करना चाहते हैं तो वह आप easily कर सकते हैं लेकिन atm card activation process को पूरा करने के लिए आपको ATM मशीन की भी हेल्प लेनी होगी उसके बाद आप successfully atm pin generate कर पाएंगे।

मैं यहां पर ATM Pin Kaise Banaye के लिए कुछ तरीके बनाते वाले हूं उन तरीकों में से आप अपने अनुसार किसी भी तरीके से अपना कार्ड एक्टिवेट (PIN Generate) कर सकते हैं।

ATM Machine se ATM Pin Kaise Banaye – एटीएम पिन कैसे बनाये

जब आपके पास एटीएम कार्ड आता है उसके बाद आप नजदीकी एटीएम मशीन में विजिट करके ATM Machine से पिन generate कर सकते हैं, यह बहुत आसान तरीका है इसलिए यदि आप पहली बार ATM PIN Generate कर रहे हैं तो भी आप बड़ी आसानी से पिन बना लेंगे, इसके लिए नीचे दी गई इन्फॉर्मेशन पढ़ें।

  • अगर आपके पास किसी भी Bank का एटीएम कार्ड हो सकता है, मेरे पास Sbi का एटीएम है तो उसके लिए state bank of india ATM में जाना होगा। वहां पर अपना sbi ATM card को ATM मशीन के कार्ड स्लॉट में इंसर्ट करें।
  • अब डिस्प्ले में आपको Please Select Application ID का ऑप्शन दिखेगा जिसमें आपको दो ऑप्शन नजर आएंगे डोमेस्टिक और इंटरनेशनल आपको “डोमेस्टिक” चुनना है।
  • डोमेस्टिक विकल्प चुनने के बाद आपको Please Select Language में हिंदी या English language चुन लेना है।
  • अब एटीएम मशीन के display में कई ऑप्शन नजर आएंगे उसमें से Pin Generation (पिन जनरेशन) ऑप्शन पर टच करें।
  • उसके बाद अपना ‘अकाउंट नंबर’ सही से enter करें और Press If Correct पर टच करें / ok करें (पिन generate करते समय पुष्टि के लिए अकाउंट नंबर डालना पड़ता है इसलिए अपने पास अपना पासबुक जरूर रखें।)
  • ठीक उसी तरह अपना 10 डिजिट mobile number डालें, आपको वहीं फोन नंबर डालना है जो आपके bank account से Link है, उसके बाद कन्फर्म / ok / या press if correct ऑप्शन पर Tap करें।
  • एटीएम में ट्रांजैक्शन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी आपने कुछ देर wait करना जोड़ा थोड़ी देर में atm मशीन से एक पर्ची निकलेगा यानी आपने यहां तक अभी प्रक्रियाओं को सही से फॉलो किया है। उसके बाद अपने ATM card को एटीएम मशीन से बाहर निकाल लें।
  • अब तुरंत आपके mobile में One Time Password यानि OTP (message) आएगा.
  • अपने phone में मैसेज चेक करें वहां आपको कोड देखने को मिलेगा, ध्यान रहे वह कोड नंबर्स में ना होकर के words के रूप में हो सकता है जैसे example – four eight zero eight. आपके मैसेज में जो नंबर आया है उसे याद कर लें, क्योंकि यही आपका ATM PIN है।
  • दोस्तों आपके Mobile Number में जो नंबर आया है वही एटीएम पिन है लेकिन वह पिन केवल 24 घंटे तक ही मान्य (Valid) रहेगा उसके बाद एक्सपायर हो जायेगा इसलिए आपको उस पिन को change करना होगा।
  • पिन चेंज करने के लिए अब फिर से एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में इंसर्ट करें उसके बाद फिर से डोमेस्टिक ऑप्शन चुनना है और अपने अनुसार कोई एक लैंग्वेज को Select कर लीजिए।
  • डिस्प्ले में बहुत से विकल्प नजर आएंगे लेकिन अब आपको Banking के विकल्प पर टच (click) करना है।
  • उसके बाद PIN Change वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  • उसके बाद आपको 10 से 99 के बीच का कोई सा भी नंबर enter करना होगा, उसके लिए ATM के कीपैड से अपने अनुसार अंक टाइप करें, नंबर डालने में बाद YES करें।
  • उसके बाद डिस्प्ले में एक बॉक्स आएगा इसमें आपको पिन नंबर एंटर करने को कहेगा उसमें आपको वही नंबर डालना है जो आपके Mobile Number (OTP) में आया है।
  • अब आपको पिन बनाना होगा उसके लिए डिस्प्ले में Please Enter Your New Pin का विकल्प आयेगा, वहां पर आपको अपने अनुसार 4 अंकों का पिन दर्ज करना है, आप जो नंबर दर्ज कर रहे हैं उसे याद रखें।
  • अब आपको Re-enter Your New Pin में दुबारा से वही 4 अंकों का Pin Number डालना है।
  • अब एटीएम में Pin Changing Process चालू हो जायेगा और थोड़ी ही देर में एटीएम पिन सफलतापूर्वक चेंज हो जायेगा, उसके बाद मशीन से कार्ड निकल लें।
  • बस अब आपका ATM PIN बन गया है और आपका ATM Card activate हो चुका है अब आप उसका use बैलेंस check करने और ऑनलाइन पेमेंट्स करने के लिए कर सकते हैं।

दोस्तों इन सभी स्टेप्स को आप बहुत ही आसानी से समझें इसके लिए हमने नीचे वीडियो एम्बेड किया हुआ है आप चाहें तो उसे देखकर सभी प्रक्रिया easily समझ सकते हैं.

SBI ATM pin kaise generate karte hain – ATM PIN Kaise Banaye

Mobile se ATM pin kaise banaye – SMS के माध्यम से ATM पिन जेनरेट करें

दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि आप अपने मोबाइल की मदद से ATM pin बनाएं तो वह आप आसानी से बना सकते हैं, अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है या फिर कीपैड वाला फोन है तो उसमें भी आप एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं, इसके लिए क्या प्रक्रिया है इसके बारे में आपको नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है।

  • सबसे पहले तो अपने स्मार्टफोन में या कीपैड वाले फोन में SMS ऐप को ओपन कर लीजिए।
  • अभी आपको एक मैसेज टाइप करना है वह कुछ इस फॉर्मेट में रहेगा – PIN CCCC AAAA
  • आपको मैसेज में सबसे पहले PIN लिखना है उसके बाद CCCC के जगह पर ATM card का Last 4 डिजिट का नंबर लिखना है, इसी तरह AAAA के जगह पर अकाउंट नंबर के Last का 4 डिजिट नंबर को लिखना है। Example – PIN 1234 5678
  • SMS सही से लिखने के बाद उसे 567676 नंबर पर भेज दें, उसके लिए आपको Phone में Send का विकल्प मिलेगा उसमें क्लिक करें।
  • मैसेज भेजने के तुरंत बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक message आता है जिसमें आपका ATM PIN होता है लेकिन वह एक temporary pin है जो केवल 24 hour तक भी valid रहेगा इसलिए आपको जल्दी से 24 hour के अंदर उस पिन को बदलना होगा।
  • ATM पिन बदलने के लिए अपने Nearest SBI ATM में visit करें।
  • एटीएम में कार्ड Insert करके ऊपर बताए गए अनुसार स्टेप्स को फॉलो करें और BANKING में जाकर PIN CHANGE को चुनें।
  • वहां अपना वर्तमान एटीएम पिन डालें जो आपके फोन में SMS के माध्यम से प्राप्त हुआ था।
  • 4 डिजिट ATM PIN डालने के बाद अब आपको NEW ATM PIN डालना होगा अपने अनुसार 4 अंकों का पिन दर्ज करें (eg: 5461)
  • उसके बाद कन्फर्मेशन के लिए दुबारा वही PIN डालें, OK करें, प्रोसेसिंग के बाद आपका पिन Change हो जायेगा, अब आप एटीएम कार्ड का Use कर सकते हो।

Net Banking के जरिए Mobile Se ATM Pin Kaise Banaye

अगर आप नेट बैंकिंग का उपयोग करते हैं तो इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी आप अपने एटीएम या डेबिट कार्ड का पिन जनरेट कर सकते हैं। एटीएम पिन जनरेट करने के लिए आपको अपने बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से उसमें लॉग इन करना होगा और इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस करना होगा।

दोस्तों हो सकता है आपने किसी दूसरे बैंक में अपना अकाउंट ओपन किया होगा तो उसकी प्रक्रिया थोड़ी सी डिफरेंट हो सकती है, मैंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट ओपन करवाया है इसलिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एटीएम डेबिट कार्ड का पिन जनरेट कैसे करते हैं के बारे में लेख में बता रहा हूं।

अगर आपने भी एसबीआई में अकाउंट ओपन किया है तो नीचे बताए गए अनुसार स्टेप्स को फॉलो करते जाइए आप आसानी से ऑनलाइन एटीएम पिन जनरेट (online ATM pin generation) कर पाएंगे।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर ब्राउजर खोलें और https://www.onlinesbi.com/ वेबसाइट पर जाएं और अपने यूजर नेम तथा पासवर्ड डालकर कैप्चा सॉल्व करके इसमें लॉगिन कर लीजिए।
  • वेबसाइट के मुख्य मैन्यू में आपको बहुत सारे लिंक्स देखने को मिलेंगे आपको वहां पर ईसर्विस का ऑप्शन ढूंढना होगा क्योंकि आपको e-services वाले ऑप्शन में ही जाना होगा।
  • E-Services में जाने के बाद वहां भी आपको बहुत सारे विकल्प मिल जाते हैं लेकिन वहां पर Card Services ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • कार्ड सर्विसेज के अंदर ATM PIN Generation का लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करिए।
  • Authentication के लिए जरूरी प्रक्रिया पूर्ण करें जिसमें आपको प्रोफाइल पासवर्ड एंटर करना होता है।
  • उसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर को सिलेक्ट करना है यदि एक ही अकाउंट है तो वह बाय डिफॉल्ट सिलेक्टेड रहेगा।
  • अब आपको आपका ATM कार्ड / डेबिट कार्ड नजर आएगा यदि एक से अधिक डेबिट कार्ड है तो उन सभी का लिस्ट वहां नजर आएगा उनमें से आपको उस डेबिट कार्ड को select करना है जिसका PIN GENERATE या CHANGE करना है।
  • अब आपको डेबिट कार्ड (ATM Card) के पहले दो नंबर का चुनाव करने के लिए कहा जाएगा अपने अनुसार कोई दो नंबर चुनें उसके बाद आगे बढ़ें।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एटीएम का आखरी दो नंबर भेजा जाएगा।
  • सभी नंबर्स को मिलाकर चार अंक के नंबर हो जायेंगे तो उन चारों नंबर को वेबसाइट पर दिए गए बॉक्स में ध्यान पूर्वक भरें।
  • नंबर एंटर करके कन्फर्म करें और प्रक्रिया पूरी करें आपका ATM पिन बन जायेगा। इस तरीके से आप भविष्य में जब चाहें तब ATM Pin को बदल भी सकते हैं।

पहली बार एटीएम कैसे यूज़ करें?

ATM PIN Generate करने के बाद एटीएम पिन का यूज़ ATM मशीन से पैसे निकालने या डिजिटल माध्यम से पेमेंट करने के लिए कर सकते हैं, यदि आपको एटीएम का यूज़ करना आता है तो आप आसानी से पैसे निकाल लेंगे किन्तु यदि आप पहली बार एटीएम कार्ड का use करने वाले हैं, इससे पहले आपने कभी एटीएम कार्ड का उपयोग नहीं किया है, ATM से पैसे नहीं निकालें हैं और मन में सवाल है पैसे निकालते समय कोई गड़बड़ी न हो जाये, तो चिंता मत करिये क्योंकि एटीएम पिन बनाने के बाद किसी भी एटीएम से पैसे निकलना बहुत आसान होता है, इसके बारे में मैंने नीचे बताया हुआ उसे जरूर पढ़ें।

  • पहली बार एटीएम से पैसे निकालने के लिए अपने नजदीकी ATM पर जाएँ और ATM मशीन के कार्ड स्लॉट में अपना कार्ड डालें, जब आप एटीएम में कार्ड इन्सर्ट करें तब ध्यान रखें की आपके एटीएम में जो लम्बा काला पट्टी लगा होता है वो वाला हिस्सा नीचे की तरफ हो।
  • एटीएम मशीन में कार्ड इन्सर्ट करने के कुछ सेकण्ड्स बाद कार्ड निकाल लें।
  • Please Enter Your Pin में आपको अपना 4 डिजिट का ATM पिन Enter करना है उसके लिए ATM मशीन के कीपैड का प्रयोग करें।
  • उसके बाद एटीएम स्क्रीन में बैंकिंग से जुड़ी कई विकल्प नजर आएंगे लेकिन पैसे निकालने के लिए आपको Cash withdrawal ऑप्शन को चुनना है।
  • वहां पर अलग अलग अकाउंट के प्रकार नजर आएंगे आपको Saving अकाउंट वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अपने सेविंग अकाउंट से जितने पैसे निकालना चाहते हैं उस Amount को Enter करें। उदाहरण – ₹500, 1000 Etc.
  • कैश निकालने के लिए Yes पर टच करें, प्रोसेसिंग के बाद ATM से पैसे निकल जायेंगे।

तो देखा आपने आप बहुत ही सरलता से किसी भी एटीएम मशीन के द्वारा कैश निकल सकते हैं, सभी एटीएम में आपको इसी तरह के विकल्प का चुनाव करना होगा। कुछ ATM में आपको किसी विकल्प का चुनाव करने के लिए बटन प्रेस करना होता है और कुछ में टच स्क्रीन फीचर होता है जिसमें आप स्मार्टफोन की तरह किसी भी ऑप्शन को टच करके Select कर सकते हैं।

FAQs – Mobile Se ATM Pin Kaise Banaye

एटीएम पिन कैसे बदलें – ATM Pin Kaise Change Kare

एटीएम पिन बदलने के लिए आप अपने नजदीकी एटीएम पर विजिट करें और BANKING ऑप्शन में जाकर PIN CHANGE विकल्प चुनें और अपना वर्तमान पिन नंबर डालें जिसे change करना चाहते हैं, उसके बाद नया पिन डालें, उस नंबर को फिर से कन्फर्म करें, प्रोसेसिंग के बाद आपका पिन सफलतापूर्वक चेंज हो जायेगा।

बिना एटीएम में जाए एटीएम पिन कैसे बदलें?

यदि आप एटीएम में जाए बिना अपना डेबिट या एटीएम कार्ड Pin Change करना चाहते हैं तो इसके लिए Online Banking या Internet Banking का Use कर सकते हैं. अपने डिवाइस में ब्राउज़र खोलें और अपने बैंक के ऑफिसियल साइट पर Username और Password डालकर Login करें और फिर इ-सर्विस विकल्प पर जाएँ और कार्ड सर्विस में जाकर डेबिट कार्ड से रिलेटेड कुछ जरूरी इनफार्मेशन देकर पिन बदल सकते हैं।

Final words – Mobile Se ATM Pin Kaise Banaye

फ्रेंड्स एटीएम पिन कैसे बनायें के बारे में मैने इस लेख में कुछ आसान तरीके बताएं हैं, अगर आपने यह पोस्ट पूरा पढ़ा है तो आपको सारी बातें समझ में आ गई होगी। इस लेख में मैने Mobile Se ATM Pin Kaise Banaye बताया है, अगर आपको लगता है यह लेख अन्य लोगों के लिए भी हेल्पफुल होगा, उन्हें कुछ सीखने को मिलेगा तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल पूछना है तो कमेंट करें। Thank you!

Leave a Comment