Mobile Recharge Kaise Kare 2023 (Google Pay, Phonepe, Paytm)

यदि आपको मालूम हो कि Mobile Recharge Kaise Kare – मोबाइल रिचार्ज कैसे करें? तो आपको दूसरों पर निर्भर होना नहीं पड़ेगा आप खुद नंबर रिचार्ज कर लेंगे इसके लिए आपको इस लेख में बताई गई जानकारियों को पढ़ना होगा।

वर्तमान में मोबाइल सबकी जरूरत बन गया है इसमें न केवल वार्तालाप अपितु इंटरनेट भी चलाया जाता है इंटरनेट तक पहुंच के लिए इंटरनेट डाटा जरूरी है जिसे रिचार्ज द्वारा डलवाया जा सकता है। कॉल सुविधा व् नेट पैक हेतु टेलीकॉम कंपनी द्वारा सिम कार्ड के लिए विभिन्न प्लान निकाले जाते हैं जिनको कस्टमर्स अपने सहूलियत के अनुसार चुनकर उस प्लान से रिचार्ज करवा सकते हैं। पहले फोन बैलेंस समाप्त होने पर उसे दुबारा डलवाने के लिए नजदीकी स्टोर से टॉपअप खरीदा जाता था जिसमें कुछ नंबर दिए गए होते थे अलग अलग टेलीकॉम कंपनियों के अनुसार पहले स्पेशल नंबर लिखे जाते थे और बाद में टॉपअप में दिए गए नंबर को लिखकर # प्रेस करके कॉल बटन दबाने से रिचार्ज हो जाता था। लेकिन समय के साथ यह मेथड आउटडेटेड हो गया क्योंकि यदि ग्राहक ऐसी जगह पर हो जहां आसपास कोई दुकान ना हो जहां से टॉप आप लेकर रिचार्ज कराया जा सके तो उस स्थिति में रिचार्ज खत्म होने पर कोई विकल्प नहीं बचता। लेकिन अब ऐसा हो जाए तो तुरंत रिचार्ज किया जा सकता है मोबाइल रिचार्ज के लिए ऑफर टेलीकॉम कंपनियों ने टॉप किस जगह पर बड़े रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिए हैं जिसमें कस्टमर को एक बार रिचार्ज के बाद महीने भर या सालभर तक का कॉल और इंटरनेट सुविधा मिल जाती है इसके लिए समय अवधि अनुसार कस्टमर से कीमत ली जाती है और बदले में डाटा और वॉइस कॉलिंग सुविधा दे दी जाती है। इसलिए अब फर्क नहीं पड़ता की आप कहां हो? आप देश के किसी स्थान से कभी रिचार्ज कर सकते हो। बस आपके पास एक स्मार्टफोन रहना चाहिए जिसमें इंटरनेट तक पहुंच संभव हो।

Online Mobile Recharge Kaise Kare

Mobile Recharge Kaise Kare

अब कस्टमर अपने मोबाइल का उपयोग स्वयं का दूरभाष नंबर रिचार्ज के लिए कर सकता है। यदि आप पहली बार खुद से रिचार्ज कर रहे हैं तो आपको जान लेना होगा की इसके लिए आपके पास क्या जरूरी चीजें होनी चाहिए?

खुद से नंबर रिचार्ज करने के लिए आपके पास निम्न चीजें होनी अनिवार्य है:

  • स्मार्टफोन
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • बैंक में अकाउंट
  • डेबिट कार्ड या ATM कार्ड
  • पेमेंट एप्लीकेशन

स्मार्टफोन

पेमेंट वाले ऐप को इंस्टॉल करना और उसकी मदद से रिचार्ज के लिए पेमेंट स्मार्टफोन से ही किए जाते हैं।

इंटरनेट कनेक्शन

बिना इंटरनेट कनेक्शन के रिचार्ज नहीं कर सकते क्योंकि रिचार्ज प्रोसेस ऑनलाइन पूरा किया जाता है इसलिए नेट अनिवार्य है।

बैंक में अकाउंट

रिचार्ज करते समय प्लान का अमाउंट पे करना होगा जिसके लिए पैसे आपके खाते से कटते हैं इसलिए बैंक अकाउंट जरूरी है वह पेमेंट ऐप से जुड़ा हुआ रहता है इसलिए ऐप द्वारा भुगतान करने पर अकाउंट से पैसे कटते हैं।

डेबिट कार्ड या ATM कार्ड

ये जरूरी है अगर आपको रिचार्ज प्लान का कीमत pay करना हो। UPI (Unified Payments Interface) जो बेस्ट पेमेंट सिस्टम है उसका इस्तेमाल के लिए भी पहले ATM card details की जरूरी पड़ती है।

पेमेंट एप्लीकेशन

आजकल UPI पेमेंट ऐप्स उपलब्ध है जो तुरंत पैसे भेजने या प्राप्त करने में सहायता करते हैं। Google Pay, Phonepe, Paytm ये popular payment application हैं जिसके द्वारा electricity bill, water bill, phone number recharge हर तरह का भुगतान किया जाता है।

Google Pay Se Mobile Recharge Kaise Kare ?

गूगल पे UPI Based Payment App है जो free payments करने की सुविधा देता है इसमें account बनाने के बाद Mobile recharge करने के लिए इसके homepage में mobile recharge का विकल्प मिलता है उसमें क्लिक करके रिचार्ज प्लान चुनना होगा और फिर उस प्लान की कीमत पे करना होगा, पेमेंट पूरा करने के लिए UPI PIN दर्ज करना होगा, नीचे इस प्रोसेस को विस्तारपूर्वक समझाया गया हैं।

मोबाइल में रिचार्ज करने के लिए नीचे दी गई जानकारी को पढ़ें:

पहला स्टेप – अपने स्मार्टफोन पर इंटरनेट कनेक्शन चालू करके गूगल पे ऐप को ओपन कर दीजिए अगर आपने सिक्योरिटी के लिए पैटर्न अथवा तीन सेट किया है तो उसे दर्ज करके गूगल पे में लॉगइन कर लीजिए।

दूसरा स्टेप – होम स्क्रीन में Mobile Recharge का विकल्प नजर आएगा आपको उस पर टैप tap करना होगा।

Mobile Recharge Kaise Kare

तीसरा स्टेप – अपना 10 अंक का मोबाइल नंबर दर्ज करें तथा उसकी जांच कर ले और दाएं तरफ दिख रहे तीर के निशान पर टैप करें।

Mobile Recharge Kaise Kare

चौथा स्टेप – आपकी सिम के लिए एक Recharge Plan का चुनाव करें वहां पर आपको अलग-अलग कीमत के अनुसार रिचार्ज प्लान नजर आएंगे अपनी सुविधा अनुसार किसी एक प्लान पर टैप करें।

Mobile Recharge Kaise Kare

पांचवा स्टेप – आपके डिस्प्ले में Pay का ऑप्शन दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करना है।

Mobile Recharge Kaise Kare

छठवां स्टेप – अब पेमेंट प्रक्रिया पूरी करने के लिए यूपीआई का पेज खुलेगा वहां पर आपको अपना 4 या 6 डिजिट का यूपीआई नंबर डालना है और नीचे की तरफ सही का ✔️ निशान पर क्लिक करना है। प्रक्रिया शुरू होगी कुछ सेकंड्स प्रतीक्षा करें पेमेंट सक्सेसफुल हो जाएगा उसका मैसेज आपको डिस्प्ले में नजर आ जाएगा।

Phonepe Se Mobile Recharge Kaise Kare

अगर फोन पे पर अपना प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज करना चाहते हो तो उसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से फोनपे ऐप को इंस्टॉल करना होगा और उसके बाद उसने अपने बैंक अकाउंट को लिंक करना होगा और यूपीआई पेमेंट सेटअप पूरा कर लेना है।

यदि prepaid mobile का recharge करना है तो Phonepe के homepage पर जाकर mobile recharge में जाए वहां पर अपना 10 digit phone का number enter कर लेने के पश्चात बाद number के लिए एक recharge plan को select करें और Payment process पूरा करें। Pay पर tap करके UPI द्वारा भुगतान पूरा कर दें, रिचार्ज हो जायेगा इस प्रक्रिया को नीचे विस्तार से बताया गया है।

1. Phonepe open करें और Home Screen में Recharge and pay bills वाले section में Mobile recharge पर click करना है।

2. अपना Phone number enter करें नीचे आपके फोन का contact numbers show होंगे यदि उनमें से किसी number में recharge करना है तो उसे भी चुन सकते हैं। Number enter करते ही ऐप आपके SIM number को identify कर लेगा और आपके SIM का नाम और राज्य का नाम Show करेगा।

3. अब आपको phone recharge के लिए एक plan search करना होगा, अगर आपने पहले भी किसी प्लान से रिचार्ज किया है तो आपको उस प्लान से रिचार्ज करने में कितने रुपए लगते हैं ये पता होगा तो बस वही amount आपको enter करना है (example: 149) उसके बाद वह plan search होकर आ जायेगा आपको उस पर tap करना है।

4. वहां आपको Change plan का विकल्प मिलेगा यदि आप किसी दूसरे प्लान से रिचार्ज करना चाहते हैं तो उसमें क्लिक करके सिलेक्ट कर सकते हैं। उसके बाद नीचे तरफ आपको Proceed to pay का ऑप्शन मिलेगा उस पर tap करना होगा।

5. आपने जो Plan Select किया है उसके according स्क्रीन में Recharge amount और platform fees ₹2 add करके Total Payable Amount Show होगा मतलब अगर आपका Jio SIM है और आप 149 से रिचार्ज कर रहे हैं तो उसमें 2 रुपए extra यानि total amount ₹151 रुपए pay करना होगा।

6. Pay पर टैप करना है उसके बाद UPI का पेज ओपन होगा वहां 6 डिजिट UPI PIN enter करें और ✔️ done करें। Payment successful हो जायेगा।

Paytm Se Mobile Recharge Kaise Kare

Paytm App से Recharge के लिए इसे Play Store से download करके इंस्टॉल करें। उसके बाद सबसे महत्वपूर्ण कार्य करना है आपको अपना बैंक अकाउंट और डेबिट कार्ड को ऐप में add कर लेना है। प्रोफाइल सेटअप पूरा कर लें। रिचार्ज के लिए उसमें Mobile Recharge का option मिलेगा उसमें जाकर अपने लिए plan select करके payment कर दें payment successful हो जायेगा। इस process को आसान steps में पूरा किया जा सकता है –

1. PAYTM ऐप को open करें।

2. Home Screen में आपको Mobile Recharge का option नजर आएगा उसी को सेलेक्ट करना है।

3. रिचार्ज करने की विधि Mobile Number Enter करें।

4. अपने नंबर के लिए कोई रिचार्ज प्लान सिलेक्ट कर ले। रिचार्ज प्लान के साथ अमाउंट भी दिखेगा जिसे आपको pay करना होगा। एक बार डिटेल्स की जांच जरूर कर लें।

5. Pay बटन पर टैप करें।

अगले पेज में UPI, Net Banking, Debit Card या Credit Card का ऑप्शन मिलेगा इनमें से किसी एक payment method को select करके payment कर दें।

यदि आप UPI से payment करने वाले हैं तो पहले पेटीएम में अपना बैंक खाता लिंक करें तथा जो नंबर आपके खाते से link है उसी नंबर से पेटीएम अकाउंट ओपन करें साथ में UPI PJN set-up कर लें।

ATM/DEBIT या CREDIT CARD से payment के लिए आपको Card Number, Expiry Date, CVV, Card Holder Name और OTP की need होगी।

Amazon Pay Se Mobile Recharge Kaise Kare

Amazon Pay से recharge करने के लिए आपको Amazon app Install करना होगा इसमें आप shopping के करने के अलावा सभी तरह के पेमेंट्स भी कर सकते हैं। इसमें भी आपको Bank Account Link करना होगा और UPI payment setup कर लेना होगा। इसी app में mobile recharge करने का option मिल जायेगा, आपको नंबर डालना होगा, प्लान सेलेक्ट करना होगा और फिर पेमेंट करना होगा, बस और आपका मोबाइल रिचार्ज हो जाएगा।

1. Amazon App को open करें।

2. होम पेज खुलेगा वहां पर नीचे की तरफ 3 लाइन वाले menu पर click करें।

3. ऊपर में Amazon Pay का option दिखेगा उस पर click करें।

4. अब नया पेज लोड होगा उसमें आपको Quick Actions वाले section में Mobile Recharge का ऑप्शन मिल जायेगा उसपर click करें।

5. अगले पेज में mobile number enter करना होगा।

6. Recharge Plan देखने के लिए View Plans पर click करें और कोई सा प्लान सेलेक्ट कर लें या Recharge Amount Enter करें।

7. Pay Now पर click करें।

8. Amazon Pay UPI option select करें और फिर से Pay पर click करें।

9. UPI पिन डालें और Payment पूरा करें। Payment हो जाने के बाद recharge successful का message आ जायेगा।

इस तरह से आप किसी भी यूपीआई ऐप के माध्यम से अपने मोबाइल को रिचार्ज कर सकते हैं अब हम जानते हैं कि अलग-अलग सिम को किस प्रकार रिचार्ज किया जा सकता है।

Jio SIM का Recharge कैसे करें

जिओ सिम को रिचार्ज करने के लिए जिओ कंपनी ने खुद का my jio ऐप जारी किया है my jio के जरिए आप jio number को आसानी से रिचार्ज कर पाएंगे ज्यादातर jio SIM इस्तेमाल करने वाले इसी ऐप से रिचार्ज करना पसंद करते हैं।

इसे Google play store से install करें। इसे open करके Jio number डालकर log in कर लीजिए। ऐप में Menu पर जाए और Recharge your number को सेलेक्ट करें उसके बाद कोई plan select करें। उस plan को buy करने के लिए कोई सा payment method को select करके payment पूरा करें jio SIM recharge हो जाएगा।

Jio number को Recharge करने के लिए नीचे दी गई जानकारी को पढ़ें👇

1. My jio App को open करें।

2. My jio में नीचे की ओर दाएं तरफ Menu का आइकॉन दिखेगा उस पर click करें।

3. उसके बाद Recharge your number पर click करें।

4. अब Jio का अलग – अलग Recharge plan की सूची आ जायेगी आपको जिस plan से recharge करना है उसे Buy पर टैप करके सेलेक्ट करना है।

5. किसी एक Payment Method को सेलेक्ट करके पेमेंट कर दें। My jio में ATM Card / Debit Card/Credit Card, Net Banking, Wallets और UPI Apps का ऑप्शन मिलता है इनमें से किसी एक method को चुनकर payment complete कर दें आपका Jio SIM Recharge हो जायेगा।

UPI से पेमेंट के लिए आप My Jio app से ही Phonepe, Google Pay, Amazon Pay जैसे UPI app को select करके payment पूरा कर सकते हैं।

Debit/Credit Card के माध्यम से पेमेंट के लिए कार्ड नंबर, एक्सपायरी महीना और एक्सपायरी साल, सीवीवी नंबर और कार्ड में जिसका नाम है उसे भरने के बाद Pay करना होगा, आपके बैंक की तरफ से आपके Mobile पर OTP आएगा उसे सही सही Enter करके Submit करें Process पूरा हो जाने के बाद Payment successful हो जायेगा।

Airtel का Recharge कैसे करे

Airtel Thanks app के जरिए एयरटेल sim को रिचार्ज कर सकते हैं। इसे play store से डाउनलोड कर लें और Airtel number डालकर log in कर लें। आपको होमपेज में ही मोबाइल रिचार्ज करने का विकल्प मिल जाता है उस पर क्लिक करके एक प्लान चुनकर एक पेमेंट व्हीकल पर चयन करके पेमेंट कर दे मोबाइल रिचार्ज हो जाएगा।

1. Airtel Thanks app को खोलें और Recharge पर टैप करें।

2. अलग-अलग रिचार्ज प्लांस में से अपने अनुसार किसी एक को चुन लें।

3. Continue पर टैप करें।

4. इसमें आपको अलग-अलग पेमेंट ऑप्शन नजर आ जाएंगे जैसे कि डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड एटीएम कार्ड भीम यूपीआई आदि इनमें से किसी एक विकल्प को चुनें और पेमेंट पूरा कर दें।

5. जब पेमेंट की प्रक्रिया शुरू हो जाए तो कुछ देर wait करें पेमेंट ट्रांसफर होते ही सक्सेसफुल पेमेंट का मैसेज दिखेगा साथ ही आपके एयरटेल सिम पर भी मैसेज आएगा की आपका नंबर सफलतापूर्वक रिचार्ज हो गया है।

Vi (Vodafone-Idea) सिम का रिचार्ज कैसे करे

  • Vi का Recharge करने के लिए आप Vi की वेबसाइट में ऑनलाइन रिचार्ज पेज पर जा सकते हैं।
  • वहां पर आपको अपना Vi Number Enter करना है और Recharge Amount Enter करना है।
  • आपके सामने जो Recharge Plan आएगा उसमें से अपने अनुसार एक प्रीपेड प्लान चुन कर Recharge Now पर click करें।
  • अब आपको पेमेंट करना है यहाँ भी आपको अलग – अलग पेमेंट मेथड का ऑप्शन मिलेगा उसमें से किसी एक को सेलेक्ट करें।
  • आपको इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि विकल्प मिल जायेंगे उसके माध्यम से पेमेंट पूरा कर सकते हैं।
  • पेमेंट के बाद आपका Vi Number में Recharge हो जायेगा।

अगर आप Phonepe, Google Pay, Paytm का use करते हैं तो उनमें से किसी भी ऐप पर Vi का रिचार्ज कर सकते हैं। पहले आपको ऐप में अपना Vi नंबर डालना होगा और प्लान चुनकर यूपीआई पेमेंट पूरा करना होगा उसके बाद रिचार्ज हो जायेगा।

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट के जरिये मैंने Mobile Recharge Kaise Kare बताया हुआ है। मैंने अलग – अलग ऐप्स के माध्यम से रिचार्ज करने तरीका बताया है अगर आपको ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज से जुड़ी जानकारी चाहिए तो यह लेख आपके लिए उपयोगी होगा। अगर आप कभी भी ऑनलाइन रिचार्ज करें तो एक बात का ध्यान जरूर रखे की किसी भी प्रकार का पेमेंट सम्बंधित कार्य अपने ही कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस से पूरा करें ताकि जरूरी डिटेल्स सुरक्षित रहे। यदि आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा और आपने इसमें से कुछ भी सीखा तो इसे अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें। Thank you!

Read Also –

Leave a Comment