किसी भी प्रकार की जरूरी सामान खरीदने के लिए हम दुकान में जाते हैं अगर आस पास दुकान ना हो तो दूर स्थित दुकान से सामान लेते हैं। गांव, शहर, चौराहे और चौक पर छोटे – बड़े दुकान आसानी से नजर आ जाते हैं। जब दुकान पहली बार खुलता है तब कुछ दिन कमाई कम होती है लेकिन जैसे – जैसे दुकान प्रचलित हो जाता है तो 5 – 6 महीने बाद अच्छी कमाई होने लगती है। बहुत से लोग हैं जो दुकान खोलने में कितना पैसा लगेगा? यह जानना चाहते हैं, अगर आप पैसे कमाने के तरीके खोज रहे हैं तो एक विकल्प दुकान भी है अगर आप दुकान खोल देते हैं तो कुछ महीनों में कमाई करना शुरू भी कर देंगे।
दुकान खोलने में कितना पैसा लगेगा?

यह आपके आइडिया पर निर्भर करेगा अगर आप किराना स्टोर खोलने का विचार कर रहे हैं तो 50000 से 1 लाख तक खर्च आएगा। अगर आप बड़े स्थान पर दुकान खोलना चाहते हैं जिसमें शॉपिंग मॉल की तरह फैसिलिटी देना चाहते हैं तो उसमें लाखों रुपए लग जायेंगे।
अगर आप पहली बार दुकान खोलने पर विचार कर रहे हैं तो पहले आपको निर्णय लेना होगा की आपको कौन सा दुकान खोलना है? क्योंकि आप किराना दुकान, कपड़े की दुकान, चश्में की दुकान, इलेक्ट्रॉनिक दुकान आदि किसी भी तरह का दुकान खोल सकते हैं। हम यहां पर किराना स्टोर का उदाहरण देकर बता रहे हैं की एक दुकान खोलने में कितना पैसा लगेगा? या कितना खर्च आता है?
किराना दुकान खोलने में कितना पैसा लगेगा?
दुकान का स्टॉक खरीदने कितना पैसा लगेगा?
दुकान के लिए सबसे जरूरी है स्टॉक मतलब जरूरत का समान उसके लिए बजट दुकान खोलने से पहले ही बना लें। पहली बार दुकान के लिए स्टॉक मंगवाने में 1 लाख तक लग जाता है। इतने बजट में काफी कुछ ब्रांडेड चीजें आ जायेंगे। एक किराना दुकान के अंदर अलग – अलग तरह के साबुन, हल्दी पाउडर, धनिया, मिर्च पाउडर, नमक, तेल, दाल, आलू, प्याज ये सब रखना होगा।
दैनिक जरूरतों के समान जैसे चायपत्ती, शक्कर, आटा, बेसन, मैदा, शैंपू, डिटर्जेंट पाउडर, पूजन सामग्री में धूप, अगरबत्ती, बच्चों के लिए स्नैक फूड, चॉकलेट, टॉफी, कैंडी, बिस्कुट, घर में खाने वाले चीजें आचार पापड़, नूडल्स, ठंडे में कोल्ड ड्रिंक, मैंगो जूस, पेप्सी, कोकाकोला ये सब फ्रिजर में रख सकते हैं। ग्राहकों की मांग के अनुसार सभी तरह के प्रोडक्ट का स्टॉक फुल रखना होगा।
दुकान के कागजी कार्रवाई में कितना पैसा लगेगा?
ये भी बहुत महत्वपूर्ण चीज है आपको दुकान का लाइसेंस भी बनवाना पड़ेगा उसमें कुछ खर्चा लगता है। इसमें GST और FSSAI लाइसेंस बनवाना पड़ता है जिसे आप खुद से ऑनलाइन तरीके से प्रक्रिया पूरी करके बनवाते हैं तब खर्चा नहीं लगेगा लेकिन अगर आप वकील की मदद से बनवाएंगे तो 1000 – 2000 रुपए लग सकते हैं। इस काम के लिए आधार कार्ड का फोटोकॉपी, पैन कार्ड कॉपी और कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट लगता है।
दुकान की मार्केटिंग में कितना पैसा लगेगा?
जब नया दुकान खुल जायेगा तब उसकी मार्केटिंग भी जरूरी है नहीं तो लोगों को पता कैसे चलेगा की आपने कहां पर दुकान खोला है, इसके लिए हॉर्डिंग की मदद लें, टेम्पलेट बटवाएं, दुकान के बारे में एड्रेस के साथ पोस्टर प्रिंट कराकर ऐसी जगह लगाएं जहां पर लोगों की नजर पड़ती हो।
मार्केटिंग के लिए न्यूजपेपर में विज्ञापन छपवाएं उसका भी अलग खर्चा लगेगा। आप चाहे तो ऑनलाइन फेसबुक पर विज्ञापन चला सकते हो जिससे दुकान का मार्केटिंग ऑनलाइन ऐड रन करने का 500 से 1000, 2000 रुपए तक खर्चा आएगा।
दुकान के लिए स्टॉफ रखने में कितना पैसा लगेगा?
अगर आपका दुकान बड़ा है तो आपको सहयोग के लिए एक लड़के को काम पर रखना होगा। दुकान बहुत बड़ी है तो काउंटर के लिए एक और सामान की देख रेख के लिए अलग से आदमी रखना होगा।
अपने स्टाफ को कम से कम 5000 – 10 हजार के हिसाब से पगार देना होगा, अगर मुनाफा बढ़ता है तो उनकी सैलरी में भी इजाफा करना होगा।
दुकान को चलाने में कितना पैसा लगेगा?
- बड़ा इन्वेनेटमेंट करने के बाद जब दुकान में लोग अधिक संख्या में खरीदी करने आते हैं तो दुकान संभालना मुश्किल हो जाता है इसलिए मदद के लिए एक लड़का रखना होगा, प्रतिमाह उसे 5000 रुपए देने का खर्च आएगा।
- दुकान जब चलने लगेगी तब सामना घटता रहेगा जिसकी लिस्ट बनाकर दुबारा मंगवाना पड़ेगा उसके बिल का खर्चा लगता रहेगा।
- ग्राहकों की मांग के अनुसार कभी कभी अतिरिक्त चीजें दुकान में रखना पड़ता है उसे खरीदने का खर्चा।
- जब सामान कम पड़ेगी तब बीच-बीच में 15 – 20 हजार का सामान खरीद कर रखना होगा।
- अगर आपके दुकान में फ्रिज है जिसमें कोल्ड ड्रिंक रखते हैं तो गर्मी के दिनों में बिजली बिल ज्यादा आता है इसके लिए 500 से 1000 रुपया बिल भरना पढ़ सकता है।
- हर महीने दुकान के बिजली का बिल भी भरना होगा छोटी दुकान में 150 – 300 बिल आता है लेकिन अगर बड़ा दुकान है और अधिक लाइटें जलती है तो उसका बेल 500 से 1000 रुपए तक आ सकते हैं बिजली की खपत के अनुसार बिजली बिल कम ज्यादा हो सकता है।
- अगर अधिक सामान की डिमांड है तो उन सामानों को रखने के लिए गोदाम की जरूरत पड़ती है अगर वह रेंट पर है तो उसका किराया 5000 महीना देना पड़ सकता है।
दुकान से कितना फायदा होता है?
जब आप पहली बार दुकान को लेती है तो उसमें आपको ज्यादा फायदा नजर नहीं आता लेकिन लगातार कुछ महीने तक काम करने से आपको फायदा होने लगता है। जब आप एक साथ बहुत सारे सामान ऑर्डर करते हैं तब आपको कुछ परसेंट का डिस्काउंट मिलता है साथ में पूरे कार्टून में सामान खरीदते हैं तो उसमें भी एक्स्ट्रा समान मिलता है जिसे आप सेम प्राइज में बेचकर ज्यादा कमा सकते हैं।
दुकान में सामानों की बिक्री जैसे जैसे बढ़ेगी आपकी आमदनी भी बढ़ेगी। किराना दुकान बिजनेस से बहुत फायदा होता है क्योंकि इससे ग्राहक की की कमी नहीं रहती बरसात हो ठंड हो या गर्मी का मौसम हो हर समय दुकान पर लोग खरीदी करने आते ही रहते हैं ऐसे में बिजनेस पर अच्छी कमाई होती रहती है अगर यह बिजनेस बहुत अच्छा चलता है तो 40 50 हजार महीना आराम से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़ें👇👇👇