रोज ₹ 500 कैसे कमाए? – Daily 500 Rupees Kaise Kamaye

दोस्तों हमारे देश में ऐसे बहुत से युवा हैं जो काम की तलाश में हैं कुछ ग्रेजुएट हैं और कुछ कम पढ़े लिखे, लेकिन पैसे तो सभी की जरूरी है इसके बिना काम नहीं चलेगा इसलिए आज के रोज ₹ 500 कैसे कमाए? – Earn 500 Rupees Per Day पोस्ट में मैने कुछ महत्वपूर्ण तरीका शेयर किया है daily ₹500 रूपये कमाने के जो आपके काम आएगा।

रोज ₹ 500 कैसे कमाए? – Earn 500 Rupees Per Day

रोज ₹ 500 कैसे कमाए? - daily 500 Rupees kaise kamaye

बहुत से लोगों को लगता है की पैसे आसानी से कमाए जा सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है आपको हर क्षेत्र में अच्छा पैसा कमाने के लिए मेहनत करना पड़ता है, यदि आप मेहनती हैं तो किसी भी क्षेत्र में पैसे कमा सकते हैं। बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो किसी काम को प्रारंभ कर बीच में छोड़ देते हैं, अगर continually उस काम को करते तो वो भी पैसे कमाते। आज इस पोस्ट में हम कोई shortcut तरीके की बात नहीं करेंगे, इस पोस्ट में जो बातें बताऊंगा उसे अगर आप सही से continually फॉलो करेंगे तो आप भी ₹ 500 जितना amount easily earn कर लेंगे।

1. व्यवसाय (Business) से रोज ₹500 कमाए

जरूरी नहीं है की आप केवल 500 ही कमाओ, बिजनेस करके आप 1000, 5000, ₹10,000 तक हर रोज कमा सकते हो लेकिन बिजनेस करने के लिए आप अपने इंटरेस्ट को पहचानना होगा, क्योंकि अगर आप बेमन से काम करोगे तो आधे ही छोड़ दोगे और बिजनेस फेल हो जायेगा और कुछ कमा नहीं पाओगे। आपको पहले व्यवसाय के बारे में सोचना होगा, जानकारी लेना होगा, अगर food business करना चाहते हैं तो अपने एरिया में उसकी डिमांड पर research करके बिजनेस चालू करें यह अच्छा ऑप्शन है per day 500 या इससे भी अधिक कमाने के लिए।

2. ऑनलाइन कमाई (Online Earning)

इस तरीके से भी बहुत सारे लोग हजारों लाखों कमा रहे हैं अगर आप रोज ₹ 500 कमाना चाहते हैं तो ऑनलाइन काम शुरू कर सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से काम करने के कई विकल्प आपके पास मौजूद है आप चाहें तो ब्लॉग बनाकर कमा सकते हो या यूट्यूब विडियो अपलोड करके कमा सकते हो।

ब्लॉग

ब्लॉग एक तरह का वेबसाइट है जहां पर आप लोगों के लिए valuable information लिख कर post कर सकते हो यह कुछ उसी तरह है जिस तरह इंस्टाग्राम फेसबुक पर post publish करना।

ब्लॉग को मोनेटाइज करके इसमें से भी आप पैसे कमा सकते हैं अगर आपको पोस्ट Rank करेगा तो आप 500 नहीं हजारों कमा सकते हो।

यूट्यूब

यूट्यूब का ऐप हर Android phone में पहले से आता है सब यूट्यूब का यूज करते हैं लेकिन बहुत से लोग इस बात पर यकीन नहीं करते की यूट्यूब से पैसे कमाया जा सकता है या नहीं? तो आपको बता दूं की आप यहां से वास्तव में पैसा कमा सकते हैं ये आपके मेहनत का ही पैसा होगा इसके लिए आपको अपना इंटरेस्टिंग वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करते रहना है।

4 हजार घंटे का वॉच टाइम पूरा करना है टारगेट का 1 हजार सब्सक्राइबर्स पूरे करने होंगे उसके बाद चैनल को मोनाटाइज करा कर कमाई शुरू कर सकते हैं। हर महीने में minimum $100 और maximum जितना चाहे उतना कमा सकते हो, आपकी कमाई video views पर निर्भर करेगी।

एफिलिएट मार्केटिंग

अगर आप टेक्नोलॉजी के विषय में अधिक नॉलेज नहीं रखते तो एफिलिएट मार्केटिंग शब्द आपके लिए नया होगा, एफिलिएट मार्केटिंग भी एक तरीके है ऑनलाइन माध्यम से हजारों लाखों रुपए कमाने का।

इसमें आपको अलग अलग कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा, और उनके प्रोडक्ट को सेल करना होगा उसके बदले में कंपनी आपके commission pay करेगी जो आपके account में आएगा इस तरह से आप हजारों रूपए कमा लेंगे। Amazon, Flipkart इत्यादि shopping sites भी affiliate marketing करके पैसे कमाने का विकल्प देते हैं इनके प्रोग्राम को ज्वाइन करके कमाना शुरू कर सकते हैं।

इन कार्यों को करने के लिए योग्यता :-

  • अगर आप दूसरे के लिए काम करें तो उसमें आपकी योग्यता देखी जाती है लेकिन यहां बताए गए कार्य को आप खुद कर सकते हैं मतलब इसे कोई भी कर सकता है अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं तो आपमें selling skills अच्छी होनी चाहिए।
  • अगर आप लेखक हैं या writing के शौकीन हैं तो आप ब्लॉग पर लिखकर कमा सकते हो इसके लिए कोई योग्यता नहीं है बस अच्छा लिखना आना चाहिए।
  • अगर आपको writing नहीं आती तो कोई बात नहीं आप video create करके भी कमा सकते हैं youtube बहुत अच्छा free प्लेटफॉर्म है जहां आपको एक रुपया खर्च नहीं करना आपको खुद के लिए काम करना है regular unique videos डालने है, अगर इस फील्ड में सफलता मिली तो इसमें अपना कैरियर बना सकते हैं, Youtuber बनने के लिए भी शैक्षणिक योग्यता, मार्कसीट ये सब की जरूरत नहीं, लेकिन आपको कुछ भी skills जरूर आनी चाहिए जिससे लोगों को फायदा हो तभी आप अच्छी कमाई कर पाएंगे।

Conclusion

इस लेख में बताया गया है की रोज ₹ 500 कैसे कमाए? – Earn 500 Rupees Per Day बता दूं के ये तरीका पूरा तरह trusted है लोग affiliate marketing से हजारों लाखों कमा रहे हैं, ब्लॉग में post publish करके 500 इससे भी ज्यादा कमा रहे हैं और यूट्यूब वीडियो डालकर हर महीने लाखों की कमाई तक पहुंच रहे हैं। लेकिन ये जितनी भी फील्ड बताई है इसमें शॉर्टकट कुछ भी नहीं है इसमें कम से कम 6 महीने लगातार काम करना होगा तब जाके रिजल्ट नजर आएगा, लंबे समय तक काम करके आपको अच्छा अनुभव हो जायेगा उसके बाद खुद समझ जायेंगे इसमें कैसे ज्यादा कमाया जा सकता हैं। उम्मीद करता आपने जरूर कुछ सीखा होगा, धन्यवाद।

Leave a Comment